.

Header Ads

Breaking News
recent

Matar ki kheti me lagne wale rog ke name - मटर की खेती कैसे करे

Matar ki kheti me lagne wale rog ke name - मटर की खेती कैसे करे
matar-ki-kheti-kaise-karte-hai-matar-me-lagne-wale-bimariya

हेल्लो दोस्तों
हुसेन टेक्निकल में आपका स्वागत है क्या आप भी मटर की खेती किये है या करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है यहाँ आपको मटर से सम्बंधित सभी तरह की सुझाव दिए जायेंगे अगर आप किसान है तो आप मटर की कहती करके लाखो कमा सकते है अगर आप अच्छे तरीके से खेती करते है तो आपको बहुत सारे फायेदे हो सकते है अगर आप कुछ भूल करते है तो आपका खेती में कुछ कीड़े लग जाते है और वो आपके खेती को बर्बाद कर देते है
हम उनसे कैसे बच सकते है और अगर हमारे खेती में लग जाते है तो हम कैसे उसे भगा सकते है हम आपको उन कीड़ो के बारे में बात करेंगे जो आपके मटर की खेती में लग जाते

Matar me khetime lagne wale rog ke name


तना छेदक :- यह किट एक तरह की मक्खी होती है जिसका रंग काला होता है इसको आप बहुत ही आसानी से पहचान सकते है ये मक्खी फसल के अन्दर घुस के फसल को खा जाती है जिसके कारण पौधे सूखने लगते है
इससे बचने के लिए आप दुकान से दावा लाकर छिडकाव कर सकते है
इससे बचने के लिए आप नीम का काढ़ा बना कर माइक्रो झाइम के साथ मिला कर छिडकाव कर सकते है

माहू कीट :- यह कीट ज्यादातर जनवरी महीने के बाद फसल पर अटैक करती है इसे बचने के लिए आप किसी भी दुकान से दावा लाकर छिडकाव कर सकते है या नीम का काढ़ा बना कर माइक्रो झाइम के साथ मिला कर उसका छिडकाव करे

पतियों में छेद करने वाले किट : - यह किट पतियों  में छेद कर सुरंग बना देते है अगर ऐसे रोग लग रहे है तो आप किसी भी दुकान से दावा खरीद कर छिडकाव कर सकते है या नीम का काढ़ा बना कर माइक्रो झाइम के साथ मिला कर उसका छिडकाव करे

उठका रोगइस रोग से फसल नीचे वाली पतियों से ऊपर की तरफ पिली होने लगती है इससे कई लोग पीलिया रोग भी कहते है इस रोग के लीये तो आपको दुकान में बहुत सारी दवाइयां उपलब्ध है आप पीलिया रोग भी बता कर दावा लेकर छिडकाव कर सकते है

बुकनी रोग - यह रोग लगने से फलो पर चित्ती सा पड़ने लगता है जिसके कारण काली होकर फसल नस्ट होने लगते है आपने बहुत सारे सब्जी को देखा होगा उसमे बहुत दाग आते है आप उससे बचने ने लिए आप दुकान से दावा लेकर उसका छिडकाव कर सकते है ताकि आपके सब्जी पे कोई भी दाग न आये

बीज विगलन इस रोग के लगने से बीज अंकुरित के समय में ही सड़ने लगते है अगर आपके खेती में ज्यादा कीड़े होते है तो हो भी आपके खेत में बीज को खा जाते हैऐसे में आप फोर्रेट नाम की दावा २५० ग्राम काठा के हिसाब से बोने से पहले खेत में दल दे
या आप बीज को केरोसिन में मिला कर बीज बोये

दोस्तों ये तो थे मटर की खेती में लगने वाले रोग के नाम अगर अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आप ये तरीका अपना सकते है अगर आप मटर की खेती के बारे में और भी कुछ जानना चाहते है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते है अगर आपका कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बताये


HUSEN TECHNICAL . Powered by Blogger.