.

Header Ads

Breaking News
recent

matar ki kheti kaise kare - मटर की खेती कैसे करे पूरी जानकारी हिंदी में

matar ki kheti kaise kare - मटर की खेती कैसे करे पूरी जानकारी हिंदी में 

matar-ki-kheti-kaise-kare-hindi-me-puri-jankari-husen-technical
matar ki kheti

हेल्लो दोस्तों 
हुसैन टेक्निकल में आपका स्वागत है आज हम लोग बात करेंगे मटर की खेती कैसे करे मटर एक ठंढे मौशम की सब्जी है ये ये सब्जी  नवंबर के महीने से लेकर फ़रवरी महीने तक की जाती है हालाँकि मटर एक ऐसी सब्जी है जो ज्यादा दिन तक तजा नहीं रह सकती है इसकी बहुत सारी  प्रजातियां होती है इसके अलावा अगर आप मटर के खेती करना चाहते है तो आप पहले ही सुनिश्चित कर ले की आप मटर की खेती किस लिए करना चाहते है 
आपके सामने २ विकल्प होंगे या तो आप घर पे खाने के लिए बो रहे होंगे या आप बेचने के लिए मटर  चाहते है ?
 अब आपके मन में सवाल होगा की कौन सा बीज आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा मैं आपको सलाह दूंगा की अगर आप घर में खाने के लिए मटर की खेती कर रहे है तो आप देसी मटर की खेती कर सकते है 
अगर आप बाजार में बेच कर कुछ पैसे कमाने की सोच रहे है तो आप हाइब्रिड (hybrid ) के बहुत सारे मटर आते है आप उसकी खेती कर सकते है क्यूंकि उसमे फल ज्यादा आते है आप उतना ही लगत में ज्यादा मटर उतना ही खेत से निकल कर बेच सकते है 
आप हमारे साथ बने रहिये मैं आपको मटर की खेती की पूरी जानकारी दूंगा
मटर की खेती के लिए जगह और समय सबसे अहम् होता हिया क्यूंकि कोई भी सब्जी कमाता वही है जो सबसे पहले उगता है मटर को पुरे दिन सूर्य की मिलनी चहिये इसलिए मटर को कही ऐसे जहग पर उगाये जहा पे दिन भर सूर्य की रोशनी मिल सके मटर की खेती के लिए 10 डिग्री तापमान से 30 डिग्री तापमान की जरुरत रहती है अगर 30 डिग्री तापमान से ज्यादा पर मटर की बुवाई करते है तो ये मटर के लिए अच्छा नहीं है मटर की उपज अच्छा  नहीं होगी अगर मटर के उपज के समय बारिश हो जाये तो ये मटर की उपज बहुत ही अच्छी होती है

मटर की खेती के लिए अच्छे से जुताई जरुरी है और कुछ खाद भी अच्छी तरह से खेत में डाले ताकि मिटटी में पोषण की मात्र बढ़ जाये अगर आपके खेत में कीड़े हो तो आप उसमे फोरेट भी थोडा सा डाले ताकि कीड़े मर जाये और अगर कीड़े नहीं मरते है तो आपके सारे बीज को खा जायेंगे और आपका बहुत बढ़ा नुकशान हो सकता है

Matar ki kheti me lagne wale rog ke name

मटर बोने से पहले उसको चेक कर ले की वो अंकुरित हो रह है या नहीं
मटर को बोने से पहले आप उससे भींगा दे और गिले कपडे में रख दे ताकि वो अच्छे से अंकुरित हो जाये

मटर की सिचाई कैसे करे
मटर को बोने के बाद उसकी सिचाई का भी बहुत ध्यान रखना पड़ता है
हर 4 या 5 दिन पर उसकी सिचाई करे अगर बारिश का मौसम है तो 10दिन से 12 दिन में सिचाई करे मिटटी में को चेक करते रहे खेत में कही भी ज्यादा पानी लग जाये तो उसको निकाल दे

अब आपके मटर तैयार है आप उसको समय समय पर तोड़ तोड़ कर बेच दे
एक बात मैं आपको बताना चाहूँगा अगर आप उसमे पर उसकी टुडे करते है तो उसमे और भी ज्यादा फल आते है मटर में बहुत सारी बिमारिय भी लगती है अगर आप बीमारियों के बारे में जानना चाहते है तो हमारे बीमारियों के बारे में भी पढ़ सकते है
आजकल तो बाजार में बहुत सारी दवाइया भी आ गई है जो जिसके इस्तेमाल से फसल बहुत ही जल्द तैयार हो जाती है
मुझे उम्मीद है की आपने समझ लिया होगा की मटर की खेती कैसे करते है अगर आपका कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है 
HUSEN TECHNICAL . Powered by Blogger.