.

Header Ads

Breaking News
recent

how to cancel your stc Landline service permanently or temporary hindi/urdu

 how to cancel your stc (internet)Landline service permanently or temporary 
how-to-cancel-stc-internet-landline-service-hindi-urdu-saudi-arabia

हेलो दोस्तों
हुसैन टेक्निकल में आपका स्वागत है आज मैं आपको बताने वाला हूँ की आप अपने इंटरनेट सर्विस को कैसे बंद  करवा सकते है और उसके लिए आपको किन किन चीजों की जरुरत पड़ने वाली है अगर आप भी stc internet use करते है इंटरनेट का लाइन लेना बहुत ही आसान है लेकिन जब भी हम बंद करवाना चाहते है तो कोई हमारी बातो को नहीं सुनता ऐसे में हम बहुत परेसान हो जाते है मैं आपको सटक लाइन को बंद करवाने के बारे में पूरी जानकारी दे रहा हूँ अच्छा से रीड करे आप बहुत ही आसानी से अपना  करवा सकते है
सबसे पहले हम जान लेते है की हमें अपना सर्विस बंद करवाने के लिए किन चीजों की जरुरत पड़ने वाली है

  1. इकामा नंबर 
  2. मोबाइल नंबर 
  3. लैंडलाइन नंबर 
इन तीन सामान अगर आपके पास है तो  आप बहुत ही आसानी से अपना सर्विस को बंद करवा सकते है
अपना लैंडलाइन सर्विस को बंद करवाने के लिए आप किसी भी stc office में visit करे
या आप 900 पे कॉल करके भी अपना सर्विस को बंद करवा  सकते है एक बात मैं आपको और बताना चाहूंगा अगर आप छुट्टी जाना चाहते है और अपना लैंडलाइन को टेम्पोरोरी बंद करवाना चाहते है तो आप टेम्पोरोरी भी बंद करवा सकते है अगर  3 या 4 महीने के लिए छुट्टी जा रहे है तो आप ऐसा कर सकते है जब भी आप छुट्टी से वापस आते है तो आप उसका इस्तेमाल कर सकते है

 बंद करवाने के चार्ज कितने लगते है ?

अगर आप अपना लैंडलाइन सर्विस कांटेक्ट पे लिए है तो आपको आपका लाइन बंद करने के लिए कंपनी कुछ चार्ज करती है अगर आप परमानेंट अपना  करवाना चाहते  है तो आपको 399 रियाल + bill pay करने पड़ेंगे जैसे : अगर आपका बिल २०० बाकि है तो 200+399 = 599 टोटल देना होगा अगर आप टेम्पेरोरी बंद करवाना चाहते है तो आपको 46 रियाल + bill + 50 रियाल देने होंगे लेकिन हर महीना 50  बिल आएगा
अगर आपने अपना कांटेक्ट पूरा कर लिया है तो आपको कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना है आप बिल भर के अपना लाइन को बंद करवा सकते है


लैंडलाइन टेम्पेरोरी कैसे कैसे बंद करवाए ?

  1. आप stc ऑफिस में विजिट कर के बंद करवा सकते है 
  2. आप 900 पे कॉल करके भी अपना लैंडलाइन को बंद करवा सकते है 
stop your service temporary

  1. call 900
  2. press 2
  3. press 2
  4. press 1
  5. enter landline number
  6. press 1 to confirm
  7. press 4 
  8. press 2 
अब आपका कॉल कस्टमर केयर के पास चला गया है उससे बात करे और कहे आपका लाइन temporary suspend करने के लिए


अपना लैंडलाइन हमेशा के लिए कैसे बंद करवाए ?

  1. आप stc ऑफिस में जाकर अपना  बंद करवा सकते है 
  2. आप customer  care में भी कॉल करके अपना लाइन बंद करवा सकते है 
अगर आप कस्टमर केयर के पास फ़ोन करके बंद करवाना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से बंद करवा सकते है आपको अपना लाइन बंद  करवाने  के लिए 900 पे कॉल करना है उसके बाद आपको लैंडलाइन डिपार्टमेंट में जाना है लैंडलाइन डिपार्मेंट में जाने के लिए 2 दबाये उसके बाद पूरा सुने और फिर  2 दबाये फिर 2 दबाये फिर पूरा सुने 1 दबाये फिर आपको लैंडलाइन नंबर दबाने के लिए बोलेगा आपको लैंडलाइन नंबर डालना है उसके बाद आपको कन्फर्म करने के लिए १ दबाये उसके बाद 6 दबाये उसके बाद आपको २ दबाये अब आपका कॉल कस्टमर केयर के पास चला जायेगा जहा पे आपका आप पूछ सकते है या अपना नंबर हमेशा के लिए बंद करवा सकते है

cancel your Landlines service permanently 

 call 900

  1. press 2
  2. press 2
  3. press 2 
  4. press 1 
  5. than enter landline number 
  6. than press 1 
  7. press 6 
  8. press 2 



अब आपका कॉल लैंडलाइन कैंसिल डिपार्टमेंट में चला गया है आप कस्टमर केयर से बात करे और कहे आपका लाइन permanently stop करना है वो आपसे इकामा नंबर मांगेंगे आपका नाम पूछेंगे आपका मोबाइल नंबर लेके आपका लैंडलाइन को बंद कर दिया जायेगा
मुझे उम्मीद है आपने सिख लिया होगा की stc landline कैसे cancel करते है अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो प्लीज हमें कमेंट बॉक्स में बताये 


No comments:

HUSEN TECHNICAL . Powered by Blogger.